fire in electrical sub station : युक्रेन की पोर्ट सिटी में एक इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन में खतरनाक आग लगने से वहां पूरा सिस्ट्म ठप पड़ गया है। जिसके चलते युक्रेन में करीब 5 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं।
READ MORE : राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
युक्रेन की पोर्ट सिटी में एक इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन में खतरनाक आग लगने के बाद वहां के बिजली अधिकारीयों का कहना है की है की इसको ठीक करने में कई हफ्ते तक का समय लग सकता है। इस बीच यूक्रेन ने तुर्किये से मदद की गुहार लगाई है। उससे ब्लैक सी के जरिए हाई पावर जनरेटर भेजने को कहा है। ओडेसा में कड़कड़ाती ठंड पड़ने से पारा माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है।
इस दौरान बिजली न होने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। स्टेट ग्रिड ऑपरेटर केCEO वोलदिमिर कुद्रत्सकी ने बताया कि सारा सामान पहले ही रूस के हमलों से कमजोर हो चुका था अब आग लग जाने से वो बिल्कुल भी इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर रूस अब और हमले कर देता है तो हालात और भी बदतर हो जाएगी।
READ MORE : मध्यप्रदेश में आज से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा, शासन की योजनाओं से कराएँगे अवगत
वहीं यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने आदेश दिए हैं कि हाई पावर जनरेटर्स को देश के दूसरे इलाकों से जैसे भी संभव हो जल्द से जल्द ओडेसा भेजा जाए। उन्होंने देश के विदेश मंत्री को भी कहा कि वो तुर्किये से अपील करें कि वो पावर शिप वैसल के जरिए उन तक पावर प्लांट्स भी भेजें।
Latest News Video देखें: