होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

BHOPAL NEWS: FIITJEE कोचिंग संचालक ने बच्चों के भविष्य के साथ किया खिड़वाल, लाखों रूपए लेकर हुआ फरार, कलेक्टर ने लिया एक्शन

BHOPAL NEWS: FIITJEE कोचिंग संचालक ने बच्चों के भविष्य के साथ किया खिड़वाल, लाखों रूपए लेकर हुआ फरार, कलेक्टर ने लिया एक्शन

भोपाल : राजधानी भोपाल के फिटजी कोचिंग संस्था में पढ़ने वालों बच्चों के साथ लाखों रूपए की ठगी हुई है। कंपनी ने बच्चों से IIT-JEE की तैयारी करने के नाम पर लाखों रूपए एठ लिए और फरार हो गया। जिसकी शिकायत स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने आज पुलिस में की। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य का सपना दिखकर पूरी फीस ले ली और कोचिंग बंद कर संचालक फरार हो गया। वही इस मामले को संज्ञान में लेकर भोपाल कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही बच्चों की फ़ीस वापस करने का वादा किया। 

9 दिसंबर से  सेंटर है बंद 

बता दें कि FIITJEE कोचिंग भोपाल के ZONE-2 में स्थित है। जहां 9 दिसंबर से सभी कक्षाओं का संचालन बंद है और कोचिंग संस्था में ताले लटके हुए है। इतना ही नहीं कोचिंग के शिक्षकों ने भी वेतन नहीं मिलने के चलते काम छोड़ दिया है। बता दें कि हर साल कई स्टूडेंट  कांपटीशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए संस्थान में एडमिशन लेते है। इसी कड़ी में इस साल 150 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। जिनके अभिभावकों से 2 से 4 साल की औसत में 3 से 5 लाख रूपए एडवांस फीस लेकर ठगी की गई। 

इससे पहले भी  FiitJee कर चुका है धोखाधड़ी 

बता दें कि  FiitJee इंदौर में भी धोखाधड़ी हो चुकी है। उस वक्त भी संचालक ने बच्चों से लाखों रूपए की फ़ीस वसूल कर ताला डाला दिया था तब इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती कर स्टूडेंट्स की फ़ीस वापस दिलवाई। अब देखना यह है कि भोपाल प्रशासन इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करता है। 

छात्रों और अभिभावकों में खासा नाराजगी

मध्य प्रदेश में शिक्षा माफिया की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. पहले फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के झांसे में आकर छात्रों ने लाखों रुपये फीस में गंवाए और अब फिटजी स्कैम सामने आया है. इस स्कैम से भोपाल  के छात्रों और उनके अभिभावकों में खासा नाराजगी है। फिटजी क्लासेज देश की एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था है. जो भारत में पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से काम कर रही है। 


संबंधित समाचार