फ़िरोज़ खान// भानुप्रतापपुर: भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के वन भूमि पट्टा धारक हजारों किसान लेम्प्स के रिकार्ड में भूमि दर्ज नहीं होने से अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं। इस वजह से नाराज सैकड़ों किसानों ने एसडीएम कार्यालय भानुप्रतापपुर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। , और तीन दिवस के अंदर रिकार्ड में संशोधन कर वन भूमि पट्टों को शामिल नहीं करने और धान नहीं खरीदने पर आंदोलन की बात कही।
एसडीएम ने दी समस्या के समाधान का आश्वासन:
नाराज किसानों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जब वह इन वन भूमि अधिकार पत्रों के माध्यम से अपनी फसल को भेज पा रहे थे, इन वन भूमि पत्तों पर उन्हें सहकारी बैंक से लोन भी मिला है। उसके बावजूद रिकॉर्ड में वन भूमि पत्तों का रकबा शून्य बताना शासन की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगता है। वहीं एसडीएम आस्था राजपूत ने कहा कि कुछ तकनीकी कर्म से राजस्व रिकॉर्ड में वन भूमि पत्तों का रिकॉर्ड शो नहीं हो पा रहा है। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है बहुत जल्द सभी किसानों का धान अवश्य खरीदा जाएगा।