फ़िरोज़ खान//भानुप्रतापपुर - अंतागढ़ क्षेत्र के 12 गांवों के किसानों ने 3 दिन पहले अंतागढ़ SDM को ज्ञापन के माध्यम से ग्राम कर्रेगाँव में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने के संबंध में अवगत कराया था, जिसमें कहा गया था कि, अगर 3 दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो सांसद निवास का घेराव किसानों द्वारा किया जाएगा।
मांग पूरी नहीं होने पर आज किसानों द्वारा सांसद निवास का घेराव किया गया, वही पुलिस के साथ हल्की झूमा - झटकी भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को बैरिकेट्स में ही रोक दिया जहां किसान धरने पर बैठ गए। फिलहाल किसान अपनी मांगों को पूरी कराए बिना धरना समाप्त करने के मूड में नहीं हैं और विधायक और सांसद से फोन में अधिकारियों द्वारा इस विषय में चर्चा की जा रही है।
किसान धान खरीदी केंद्र की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं वहीं इन मांगों का आश्वासन देने वाले विधायक विक्रम उसेंडी का अंतागढ़ में न रहकर रायपुर में ही रहना किसानों को आक्रोशित कर रहा है। फिलहाल किसान धरने पर बैठे हुए हैं और किसानों का अगला निर्णय शासन प्रशासन के रुख पर निर्भर करता है ।