कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली में नेशनल हाईवे 130 के सड़क निर्माण में 2 किलोमीटर की जमीन अधिग्रहण में विवाद होने के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जुराली गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
जुराली के किसानों की मनमानी के चलते लम्बे समय से सड़क निर्माण अधूरा था। ग्रामीण मुआवजे को लेकर निर्माण कार्य रोक दिए हैं। मुआवजे का प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। NHAI ने कहा था कि कोर्ट के फैसले के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। अधिग्रहण जमीन पर मार्किंग की जा रही है। मौके पर NHAI के अधिकारी भी मौजूद हैं।
जानकारी अनुसार जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में हैं जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।