मुरैना : मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। आए दिन किसान खाद के लिए कृषि उपज मंडी में लाइन लगा के बैठे रहते है बावजूद इसके उनके खाद नहीं मिल रहा है। जिसके चलते किसान पूरी तरह से त्रस्त हो चेक है। वही आलम यह है कि अब अधिकतर किसानों को बिना खाद के लौटना पड़ रहा है। बता दें की खाद की समस्या न सिर्फ मध्य प्रदेश,बल्कि उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भी देखने को मिल रही है।
अंबाह खाद वितरण केंद्र का पूरा मामला
बता दें कि पहले डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों को परेशान होने पड़ता था। वही अब यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों को रुला रखा है। खाद नहीं मिलने के चलते किसान फसलों की बोवाई नहीं कर पा रहे है। इतना ही नहीं खाद नहीं मिलने से फसल उत्पादन में भारी कमी आएगी । जिसको लेकर किसान बड़े परेशान है। केंद्रीय गोदाम में भी खाद की आपूर्ति नहीं है। हालांकि प्रशासन द्वारा भरपूर खाद होने के दावे किए जा रहे है।
कड़ाके की ठंड में खाद के लिए खड़े रहे लोग
खाद की समस्या को लेकर मुरैना के किसानों का कहना है कि सुबह 4 बजे से कई लोगों के बच्चे और पत्नी भी कड़ाके की ठंड में खाद लेने के लिए कृषि उपज मंडी में लाइन लगा के खड़े है। बावजूस इसके कुछ ही बोरी खाद लोगों को मिल रही है। वही आलम यह है कि खाद नहीं मिलने से अधिकतर लोगों को निराश होकर खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है। यह पूरा मामला अंबाह खाद वितरण केंद्र का है।