पन्ना : देश दुनिया में एमपी का पन्ना जिला हीरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां अक्सर लोगों को खोदाई के दौरान हीरा मिलने की खबर अपने कई बार सुनी होगी। लेकिन कभी अपने खेत से सब्जी की जगह हीरा निकलने की खबर नहीं सुनी होगी। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी जमीन सब्जी की जगह बेश कीमती हीरे उगल रही है। जिसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
कीमत 20 लाख से ज्यादा
बता दें कि यह बेशकीमती हीरा 7 कैरेट 44 सेंट का है। जो शनिवार को खोदाई के दौरान किसान को मिला। यह हीरा इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है। जिसे किसान ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। जिसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। किसान ने बताया कि उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे अभी तक मिल चुके हैं। इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था।
4 दिसंबर को हीरा होगा नीलाम
7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिलने से किसान और उसके परिवार में ख़ुशी की लहर है। किसान का कहना है कि हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे। 4 दिसंबर को हीरे के नीलामी की जाएगी।