होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: MP में हादसों से भरा रहा मंगलवार .... अलीराजपुर में करंट लगने से किसान की मौत, दतिया में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

MP NEWS: MP में हादसों से भरा रहा मंगलवार .... अलीराजपुर में करंट लगने से किसान की मौत, दतिया में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

दतिया : मध्य प्रदेश में जुर्म लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला दतिया से सामने आया है। जहां सुरेन्द्र कंजर नामक युवक की रिश्तेदारों ने आपसी विवाद के चलते कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वही हत्या के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तालाश पुलिस कर रही है। यह पूरा मामला गोराघाट थाना क्षेत्र के गढ़ी ग्राम की है। 

विवाद के चलते युवक की गई हत्या 

इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान सुरेन्द्र कंजर नामक के रूप में की है। जो की इंदरगढ़ का रहने वाला था। बताया जा रहा है रिश्तेदारों में लंबे वक़्त से विवाद चल रहा था। जिसके चलते आरोपियों ने कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या कर दी। गोराघाट पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

करंट लगने से किसान की मौत

दूसरी घटना अलीराजपुर की है। जहां बिजली सुधारते वक्त करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान दशम पूत्र इडला चौहान के रूप में की है। जो आज सुबह खेतों में फसलों में पानी देने की लिए मोटर की बिजली ठीक कर रहा था तभी करेंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना जोबट के समीप ग्राम कंदा के कत्लीया फलिये की है। किसान की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले में आगेः की जांच शुरू कर दी है। 

पानी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत

तीसरी घटना बालाघाट से सामने आई है। जहां झरने में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। इस दौरान पानी की गहराई में जाने की वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि अन्य युवाओं ने उसे बचाने का प्रयास किया था। लेकिन तब तक युवक गहराई में समां चुका था। 

भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम रट्टा गांव की घटना 

यह पूरी घटना भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम रट्टा गांव की है। जहां आज सुबह रामपायली के सोनझारा गावं से 06 युवक बालाघाट घूमने आए थे। इस दौरान पानी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भरवेली थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। 


संबंधित समाचार