बलौदाबाजार// कुश अग्रवाल: बलौदाबाजार जिले में लगातार किसानों के प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं, कुछ दिन पूर्व ही अफसर शाही से तंग आकर सुहेला के रहने वाले किसान ने तहसील कार्यालय में जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया, उसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा और प्रशासन ने तहसीलदार को निलंबित कर दिया। इस मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बीते सोमवार को एक जनप्रतिनिधि की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार :
पूरा मामला बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है यहां के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 के जिला पंचायत सदस्य के पति योगेंद्र विमल देवांगन और उनके साथियों द्वारा एक किसान को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। इस दबंगई के चलते किसान चंद्रिका प्रसाद साहू ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने ग्रामीण की बहू कुसुम साहू की शिकायत पर आरोपी योगेंद्र देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
गाली-गलौज कर जान से मरने की दी थी धमकी :
घटना 31 मार्च को दोपहर करीब 3:30 बजे, की है योगेंद्र विमल देवांगन अपने साथियों के साथ किसान चंद्रिका प्रसाद साहू के घर में जबरन घुस आया और पीड़ित किसान चंद्रिका प्रसाद साहू को गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी मानसिक तनाव और दहशत में आकर किसान ने कीटनाशक जहर पी लिया। घटना के बाद परिजन तत्काल किसान को नजदीक कसडोल के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक किसान की बहू कुसुम साहू ने थाना पहुंचकर आरोपी योगेंद्र विमल देवांगन, पंकज देवांगन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की:
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी योगेंद्र विमल देवांगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, घर में जबरन घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मृतक किसान के परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने भी दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की है।