होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पाकिस्तान से फिर घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

पाकिस्तान से फिर घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

तरनतारन, पंजाब: बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर पाकिस्तान की एक और गंदी साजिश को नाकाम कर दिया है। शुक्रवार को तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में ड्रोन को बरामद किया है। यह बड़ी सफलता है जो पुलिस के जवानों को मिली है।

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब बीएसएफ को विश्वसनीय जानकारी मिली कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया है। बीएसएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन को बरामद कर लिया।

बरामद किए गए ड्रोन चीनी निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक मॉडल हैं। बीएसएफ का कहना है कि इस सफल ऑपरेशन ने सीमा पार से पंजाब में ड्रोन घुसपैठ के एक और प्रयास को विफल कर दिया है।

यह पहली बार नहीं है जब बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है। इससे पहले भी बीएसएफ ने कई बार ड्रोन को बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के लिए किया जा रहा था।


संबंधित समाचार