ODI Rankings: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. इसके बावजूद भारतीय खिलाडियों को बड़ा झटका लगा है. दअरसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर वनडे की नंबर वन टीम बन गई है.
एशिया कप के सुपर-4 में सबसे नीचे रहने वाली पाकिस्तान ने बड़ा हाथ मारा है. आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका की जीत से बड़ा फायदा पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मुकाबले में अफ्रीका ने 122 रनों से शानदार जीत दर्ज कर वनडे रैंकिंग में नंबर वन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे पायदान पर उतर गया और पाकिस्तान एक बार फिर एकदिवसीय की नंबर वन टीम बनने में कामयाब हो गई.