होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नक्सलगढ़ में BRO की एंट्री : अंदरूनी इलाकों में तेजी से हो रहा सडकों का निर्माण 

नक्सलगढ़ में BRO की एंट्री : अंदरूनी इलाकों में तेजी से हो रहा सडकों का निर्माण 

जगदलपुर: माओवादियों के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में अब नक्सलियों के कोर इलाक़ो में सड़क बनाने का काम शुरु कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने बस्तर के धुर नक्सल इलाक़ो के सड़कों को बनाने की जिम्मेदारी बॉडर रोड आर्गनाइजेशन (BRO) को दी है. बता दें, लगभग 2 दशकों के बाद बसतर में बीआरओ की वापसी हुई है. 

केंद्र सरकार ने दी 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति:

BRO कदम-कदम पर माओवादियों द्वारा लगाये गए आईईडी से बचते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच सुकमा -बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में सड़क बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं बीआरओ की एंट्री होने से अंदरूनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से जुड़ने का मौका मिलेगा. केंद्र सरकार ने बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर की सडकों के लिए 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. 

कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों का काम जारी : 

बस्तर के ऐसे इलाके जहां माओवादियों का 4 दशकों से पर प्रभाव रहा है. अब तक इन इलाकों में सड़क का काम रुका हुआ था. जहां स्निफर डॉग के साथ CRPF के जवानों  द्वारा दी जा रही सुरक्षा की साय में सड़क बनाने का काम किया जा रहा है.  वहीं पहले चरण में बीजापुर के तरेम्म से पामेड और पूर्वती में  सड़क बनाने का काम किया जा रहा है, और सुरक्षा के जवान इन इलाक़ो में लगातार सुरक्षा दे रहे है.

 


संबंधित समाचार