बीजापुर। बीजापुर के बासागुड़ा में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गिरोह से 10 लाख से ज्याद की शराब जप्त करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। जानकारी अनुसार एक दिन पहले बासागुड़ा में किराना दुकान संचालक के ठिकाने से अवैध शराब की कारवाई के बाद आरोपी तिरुपति जंगम की निशानदेही पर एसपी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में स्कूल पारा में आयतू काराम के घर में छापा मारा गया।
207 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
पुलिस की इस कार्रवाई में तेलंगाना, मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने 207 पेटी, 1789.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया जिसे जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जब्त अवैध शराब की कीमत 11 लाख से अधिक बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध न्यायिक रिमांड के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
तिलेश्वर यादव, एसडीओपी आवापल्ली