होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Guna News : 900 बीघा वन भूमि से हटाया अतिक्रमण , 60 बुलडोजर मंगवाए गए

Guna News : 900 बीघा वन भूमि से हटाया अतिक्रमण , 60 बुलडोजर मंगवाए गए

गुना। चांचौड़ा इलाके में गुरुवार वन विभाग की लगभग 900 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई। मौके पर करीब 60 जेसीबी, 250 का पुलिस बल, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, वन बल, राजस्व अमला रहा मौजूद। सभी मिला कर 600 का अमला उपस्थित रहा। कार्रवाई के लिए गुना, राजगढ़, ब्यावरा, सुठालिया, राघोगढ़ से जेसीबी मशीन बुलाई गई थीं। 

गुरुवार सुबह जिस कमलपुर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, वहां 2016 में अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद वन विभाग ने अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में सफलता प्राप्त की है।

दो बाइकों की भिड़ंत तीन युवकों की मौत 

जबलपुर।  तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक पर सवार दो दोस्त मेला देखने के लिए जबलपुर के तिलवारा जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस (108) को सूचना दी। तिलवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।


संबंधित समाचार