ग्वालियर : मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बुधनी और विजयपुर में मतदान की प्रक्रिया हो गई है। तो वही दूसरी तरफ ग्वालियर के नगर निगम के वार्ड 39 में पार्षद और 4 गांव में पांचों के लिए जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिनके लिए मतदान 9 दिसंबर और परिणाम 12 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
9 दिसंबर को होंगे मतदान
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से नामांकन भरे जाएंगे। नाम वापसी की तारीख 28 नवंबर दोपहर 3:00 तक निर्धारित रहेगी। 28 नवम्बर को ही चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 9 दिसंबर को मतदान और 12 दिसंबर को परिणाम आएंगे। बता दें कि यह चुनाव चराईश्यामपुर, करही, कुम्हर्रा, रजियावर के ग्राम पंचायतों में पंच के रिक्त पदों पर होंगे।
आचार संहिता लागू
ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 एवं जिले की इन चारों ग्राम पंचायतों में आचार संहिता लागू है। साथ ही इस क्षेत्र के सभी सत्र लायसेंसों की अनुज्ञप्तियां कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निलंबित कर दी गई हैं और अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही शस्त्र लायसेंस पुलिस थाने में जमा करने के आदेश दिए गए हैं।