रिपोर्टर - जितेंद्र सोनी
जशपुर। जिले में एक भाई ने मामूली विवाद में अपने ही भाई को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और अपराध से बचने के बचने के लिए में थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा दी।
दुलदुला थाना क्षेत्र की घटना
जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने मामले का जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नोबेल टोप्पो ने दुलदुला थाना आकर सूचना दिया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो उम्र 38 वर्ष जो की शराब पीने का आदि था, दिनांक 6 तारीख की रात की शराब पीने के कारण हार्टअटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर दुलदुला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना स्थल जाकर शव का पंचनामा कर मृतक ओसवाल टोप्पो का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया।
पोस्टमार्डम में हुआ खुलासा
डॉक्टर ने पोस्टमार्डम रिपोर्ट में खुलासा किया कि मृतक ओसवाल टोप्पो की मृत्यु शरीर के अंदरूनी हिस्से में अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण हुई है। मृतक की मृत्यु हत्यात्मक है, जिस पर दुलदुला पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान पुलिस के द्वारा मृतक के गांव में जाकर उसके घरवालों, पड़ोसियों, उसके दोस्तों के बीच जाकर सघनता से पूछताछ की गई।
शराब के नशे में करता था गाली गलौच
इस दौरान पुलिस को तफ्तीश में पता लगा कि मृतक ओसवाल शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था व शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था। घटना दिनांक को भी मृतक ओसवाल का अपने बड़े भाई नोबेल टोप्पो से विवाद हुआ था। पुलिस के द्वारा उक्त क्लू के आधार पर मृतक के बड़े भाई संदेही नोबेल टोप्पो से पूछताछ की जा रही थी। पहले संदेही आरोपी नोबेल टोप्पो टालमटौल करता रहा, पुलिस को गुमराह करने के लिए गोल मोल जवाब देता रहा, परंतु पुलिस के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी नोबेल टोप्पो टूट गया और हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो शराब पीने का आदि था और बार बार घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता था।
बांस के डंडे से की हत्या
घटना के दिन आरोपी नोबेल टोप्पो से घर पर विवाद करते हुए, गंदी गंदी गालियां दे रहा था, फिर मृतक ओसवाल, आरोपी नोबेल टोप्पो के घर से कुछ दूर स्थित नए घर में जाकर सो गया। रोज रोज के लड़ाई झगडे के कारण आरोपी नोबेल टोप्पो अपने छोटे भाई मृतक ओसवाल से तंग आकर दिनांक 06 रात्रि को आरोपी नोबेल टोप्पो चुप चाप अपने घर से निकल कर, नए घर में गया जहां मृतक ओसवाल अकेले सो रहा था, वहां रखे एक बांस के डंडे से मृतक ओसवाल के छाती व कंधे पर तब तक वार करता रहा, जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई।
हार्टअटैक से मौत की लिखे झूटी रिपोर्ट
हमला के बाद आरोपी वापस अपने घर आ गया तथा घटना के संबंध में किसी को भी बिना बताए सो गया। सुबह उसके पिता इमिल टोप्पो के द्वारा आरोपी के घर आकर बताने पर की उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल की मृत्यु हो गई है, तब आरोपी द्वारा अपने बचाव के लिए थाना दुलदुला में मृतक की मृत्यु शराब के नशे में हार्टअटैक से होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी नोबेल टोप्पो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। आरोपी नोबेल टोप्पो उम्र 52 वर्ष निवासी बंगूरकेला हत्या करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर थाना दुलदुला में उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।