Eid 2023: देश में अब सभी धर्मों के त्यौहार आने वाले हैं ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार त्योहारों के दौरान सड़कों पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. राज्य में सभी जिलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी धार्मिक कार्य घरों के अंदर ही आयोजित किए जाए. किसी भी व्यक्ति को सड़कों को अवरुद्ध करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
किसी भी धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं:
प्रधान सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक (एसडीजीपी) प्रशांत कुमार ने इस संबंध में इंस्पेक्टर जनरल, एडीजी, डिप्टी आईजी, जिला पुलिस प्रमुख, मंडल आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) जैसे सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही अधिकारीयों को सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली फर्जी खबरों या सूचनाओं के खिलाफ सतर्क रहने और किसी भी धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं देने के लिए कहा गया है. जिसके लिए पूर्वानुमति नहीं ली गई हो. नागरिकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे संभावनाएं जताए जा रहे हैं कि ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती 22 अप्रैल को एक ही दिन मनाई जा सकती है.
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=rWis797oRys