होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

EGG THEFT IN GWALIOR : सोने-चांदी और पैसों की चोरी तो आम बात है पर अब अंडो की भी होने लगी है चोरियां, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ...

EGG THEFT IN GWALIOR : सोने-चांदी और पैसों की चोरी तो आम बात है पर अब अंडो की भी होने लगी है चोरियां, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ...

EGG THEFT IN GWALIOR : सोने-चांदी और पैसे की चोरी होना तो आम बात है लेकिन अब अन्डो की भी चोरी होने लगी है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर मे मुरार छावनी में फौजियों के लिए सप्लाई होने वाले चार हजार अंडे एक ऑटो ड्राइवर चोरी कर ले गया।

READ MORE : बिलासपुर में वन्दे भारत ट्रेन के स्वागत समारोह मे राजगीत के सम्मान मे खड़े होना भूले रेलवे के अधिकारी

यह चोरी की घटना थाटीपुर से मुरार छावनी के बीच की है। जहां मुरार क्षेत्र के सैन्य छावनी मैस में खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाले ठेकेदार ढोली बुआ का पुल निवासी निजामुद्दीन खान ने रविवार को बाजार से 4 हजार अंडे ऑर्डर देकर खरीदे थे। उन्हें मुरार छावनी तक पहुंचाने के लिए उसने किराए पर एक लोडिंग ऑटो की थी। ठेकेदार ने उन अंडों को ऑटो में रखवा दिया था। इसके बाद वह अपने वाहन पर सवार होकर लोडिंग ऑटो से आगे निकल गए था। इसी दौरान ऑटो चालक ने मौका ताड़कर अंडे से भरा ऑटो किसी दूसरे रास्ते पर डाल दिया और चकमा देकर भाग निकला। जब ऑटो चालक मुरार छावनी नहीं पहुंचा तो ठेकेदार ने ऑटो और उसके चालक को काफी देर तक तलाश किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल तो पीड़ित ठेकेदार ने मुरार थाने पहुंचकर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।

READ MORE : हिमाचल मे चुनावी जीत मिलने के बाद रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ठेकेदार की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी की ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपी की पहचान मुकेश शर्मा निवासी मुरार के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी ऑटो चालक गाड़ी सहित फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार