भोपाल : मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। दिन पर दिन तापमान में हो रही गिरावट के चलते दिन में जहां एक तरफ दिल खोलकर गुलाबी ठंड का लुफ्त उठा रहे है। तो वही दूसरी फेंगल तूफान के असर से हवाओं का रुख बदलने लगा है और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज बादल छाए रहे। तो वही कहीं कहीं पर बूंदाबांदी होने के भी आसार है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जिसके चलते बर्फीली हवा से पूरा प्रदेश ठिठुर सकता है। वर्तमान में भोपाल सहित 11 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। जिसमे रविवार को राजगढ़ का तापमान पहुंचा 7 डिग्री तो वही पचमणी का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।
छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश
मौसम विभाग ने राजगढ़ और शाजापुर जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। तो वही छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में बर्फीली हवा चलेगी।