रिपोर्टर - राहुल भूतड़ा
बालोद। जिले के लोक निर्माण विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार और टेंडर प्रक्रिया में कमीशन के खेल पर शिवसेना जिला अध्यक्ष ने लिखित शिकायत की है जहा मामले में बताया गया कि किस प्रकार लोक निर्माण विभाग के ईई द्वारा टेंडर में रिंग बना कर अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है वही जो टेंडर पहले बिलो में जाता था जिससे राज्य सरकार को लाखों का राजस्व मिलता था वो अब नही मिल रहा है।
मधेश्वर प्रसाद, ईई लोक निर्माण विभाग
दुष्कर्म के लग चुके हैं आरोप
मामले में ये भी बताया जा रहा है पिछली सरकार के समय से जिले में पदस्थ ईई मधेश्वर प्रसाद पर कई बार गंभीर आरोप भी लग चुके है जहा बिलासपुर में पदस्थ रहते हुए उन पर दुष्कर्म जैसे आरोप लगे हैं फिर भी पिछली सरकार ने उन्हें बालोद जिले में ईई बना कर भेजा है। मामले से जुड़े कई ठेकेदारो की मानें तो इससे पहले इसी बालोद में लोक निर्माण विभाग में वो एसडीओ के पद पर कार्य कर चुके है जहां बालोद के कई ठेकेदार से उनका पुराना सांठ गांठ है। मामले में बालोद पहुचे डिप्टी सीएम और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने ईई पर कड़ी कार्यवाही की बात कर अब तक जिले में हुए टेंडर प्रक्रिया के जांच की बात कही है।
विजय पारख, जिला अध्यक्ष शिवसेना
अरुण साव, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ शासन