होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भूपेश बघेल से ED की पूछताछ खत्म : पूर्व सीएम प्रेस को कर रहे संबोधित, बोले- 'पेन ड्राइव और 33 लाख रूपये नगद ले गए...'

भूपेश बघेल से ED की पूछताछ खत्म : पूर्व सीएम प्रेस को कर रहे संबोधित, बोले- 'पेन ड्राइव और 33 लाख रूपये नगद ले गए...'

रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED की जांच खत्म हो गई है, जांच और पूछताछ के बाद ED की टीम वहां से रवाना हो गए, इधर पूर्व सीएम अपने घर से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं से मिले. 

"विधानसभा में सवाल पूछा इसलिए की गई कार्रवाई ": 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बात चित का पेन ड्राइव ले गए है, 33 लाख रूपये नगद उन्हें मिला वे इसे भी ले गए...ये स्त्री धन है.अलग अलग सदस्यों की यह कुल रकम है. इसका हिसाब हम दे देंगे. विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है, मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ED पहुंच गई. CD काण्ड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए है. 

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि ED का उद्देश्य बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला. विष्णुदेव साय लिखा हुआ पढ़ते है, कुछ बोल तो पाते नहीं है. शराब घोटाले मामले में तीन साल से जांच चल रही है, भुपेश बघेल मौत से नहीं डरता...


संबंधित समाचार