JHARKHAND : झारखण्ड और बिहार सहित देश के कई हिस्सों में लगातार ED और सीबीआई की छापेमारी जारी है,. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से आज नए सिरे से छापेमारी की जा रही है,जिसमें अवैध खनन से जुड़े मामले में बुधवार सुबह से रांची समेत अन्य शहरों में अलग-अलग नेताओं के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है.झारखण्ड से ED को ऐसी चीज मिली जिसने खुद एजेंसी को ही भौंचक्का कर दिया, दरअसल रांची के अरगोड़ा और अशोकनगर समेत स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है
झारखंड के चर्चित कारोबारी और राजनीतिक गलियारों में पैठ रखने वाले प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के रांची में हरमू स्थित ठिकाने से एके-47 मिलने की खबर ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई, एक ओर जहां इसके बाद केंद्रीय एजेंसी खुद भी हैरान है।, वहीं गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा,, ''झारखंड के मुख्यमंत्री जी और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल जी के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के यहां सूत्रों के अनुसार ईडी ने AK 47 बरामद किया है, यानी वह आतंकवादी और नक्सलियों का सरगना है । बीजेपी ने नक्सलवाद और आतंकवाद से लिंक होने का आरोप लगाते हुए एनआईए से जांच की मांग की है।बीजेपी ने नक्सलवाद और आतंकवाद से लिंक होने का आरोप लगाते हुए एनआईए से जांच की मांग की है।