होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhattisgarh के धमाके की गूंज पहुंची Delhi, केंद्रीय गृहमंत्री शाह और राज्य के गृहमंत्री शर्मा ने किया tweet

Chhattisgarh के धमाके की गूंज पहुंची Delhi, केंद्रीय गृहमंत्री शाह और राज्य के गृहमंत्री शर्मा ने किया tweet

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आज 8 सुरक्षाबलों सहित एक ड्राइवर शहीद हो गए। यह घटना ह्रदयविदारक है।  ब्लास्ट इतनी भयानक थी कि रोड पर 10 फ़ीट गड्ढा हो गया। सुरक्षाबल के वाहन के भी परखच्चे उड़ गए। 

नक्सलियों द्वारा किये इस कायराना हरकत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए गहरा दुःख जताया है और लिखा कि 
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया ट्वीट 
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का भी ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा 
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर हृदयविदारक व अत्यंत ही दुःखद है। 

ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा को शांति घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। अपार दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। 

भारत मां के वीर सपूतों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगी।


संबंधित समाचार