earthquake in turkey : 6 फ़रवरी सोमवार की सुबह तुर्किये और सीरिया में आए खतरनाक भूकंम्प से जान गंवाने वालो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इन दोनों देशों में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम की इमरजेंसी विमान से वापस अपने देश बुला लिया है जर्मनी और ऑस्ट्रिया की रेस्क्यू टीम ने भी वापसी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार इजरायल समेत कई देशों की इंटेलिजेंस एजेंसी को इनपुट मिला है कि तुर्किये बॉर्डर पर अलग-अलग गुटों में हिंसक झड़प होने वाली हैं। जिनसे वहां पहुंचे बचाव कर्मियों की जान को खतरा है। जर्मनी के बचाव दल ने भी बताया कि वहां गोलीबारी हो रही है। वहीं तुर्किये के कहरामनमारस में रविवार देर रात 4.7 की तीव्रता का एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया।
READ MORE : प्रधानमंत्री मोदी ने किया बेंगलुरु के येलहांका में एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुवात
तुर्किये में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद लगातार आफ्टरशॉक आ रहे हैं जिनसे वहां के आम लोग काफी परेशान हैं। तुर्किये के अंताक्या शहर में लोग शवों के ढेर में अपनों की तलाश कर रहे हैं। यहां एक 12 मंजिला इमरातें धराशायी हो गईं। भूकंप के दौरान इसमें करीब एक हजार लोग मौजूद थे। 6 दिन बाद यहां से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। इन शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
Latest News Video देखें: