Earthquake in Turkey: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया. इस बैठक में PM Narendra Modi ने तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप का जिक्र किया और इमोशनल हो गए. उन्होंने कच्छ के भूकंप को याद करते हुए कहा कि मुसीबतें हमने भी झेली हैं. भारत तुर्किए की हर संभव मदद करेगा. बता दें 6 फरवरी को तुर्की में 7.8 तीव्रता में भूकम्प आया था जिसमें अब तक 4 हजार 300 लोगों की मौत हो गई है, और 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
Budget session: PM Modi attends BJP parliamentary party meeting
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/EoS6g7MBdI#PMModi #BJP #parliamentarypartymeeting #Parliament #BudgetSession #BJPmeeting pic.twitter.com/JOXbnsHafd
गरीबों के हित में बजट- PM Modi
केन्द्रीय बजट पेश किए जाने के बाद संसदीय दल की इस बैठक में पीएम मोदी ने आह्वान किया कि सभी सांसदों से बजट को जनता तक पहुंचाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई है. जो लोग वैचारिक रूप से बीजेपी का समर्थन नहीं करते वे भी बजट का स्वागत किए हैं, इस बजट को किसी ने चुनावी बजट नहीं कहा है., यह लोकसभा चुनाव के पहले का पूर्ण बजट है.
Latest News Video देखें: