Earthquake in Gujarat: तुर्की के भूकंप से अभी लोग उभरे ही नहीं हैं की भारत में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. भारत में यह भूकंप गुजरात के सूरत जिला में महसूस की गई है. सूरत के जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि आने वाले भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में अद्र्ज की गई थी जिसका केंद्र अरब सागर में था.
READ MORE: इलाज के बाद आज भारत लौटेंगे RJD प्रमुख लालू यादव, बेटी रोहिणी ने पोस्ट कर कही ये बात
भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई:
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Earthquake Science Research Institute) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था। फिलहाल तो इस भूकंप से किसी तरह का जानलेवा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन तुर्की का हाल देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल जरूर है.
READ MORE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर, सहकारी सम्मेलन का बनेंगे हिस्सा
तीसरा सबसे बड़े भूकंप में 13,800 से अधिक लोग मारे गए:
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ((GSDMA) के अनुसार गुजरात में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है। जिसे भूकंप के लिए हाई रिस्क जोन में रखा गया है. गुजरात में वर्ष 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में बड़े भूकंप आ चुके हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है। 2001 में भारत में तीसरा सबसे बड़ा था और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप में आधिकारिक तौर पर करीब 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे।
READ MORE: रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी कंगारू हुए ढेर, भारत को मिली बड़ी जीत
Latest News Video देखें: