होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

E-Budget in MP: विधानसभा में आईपैड को लेकर भारी हंगामा, उच्च शिक्षा मंत्री ने एप्पल को बताया अपोलो तो कमलनाथ ने लौटाया टैबलेट और बताया यह वजह 

E-Budget in MP: विधानसभा में आईपैड को लेकर भारी हंगामा, उच्च शिक्षा मंत्री ने एप्पल को बताया अपोलो तो कमलनाथ ने लौटाया टैबलेट और बताया यह वजह 

E-Budget in MP Assembly: मध्यप्रदेश में विधानसभा में पहली बार ई-बजट प्रस्तुत किया गया। जिसके लिए सदन में सभी को एप्पल के आईपैड दिए गए थे. लेकिन आईपैड बजट और अन्य मुद्दों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस द्वारा इसे लौटना शुरू कर दिया गया है पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आईपैड लौटा दिया वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने आईपैड को अपोलो कंपनी का बता दिया है।

read more: 4143 करोड़ रूपए का अनुपूरक बजट पारित होने के बाद, सदन शुक्रवार तक के लिए स्थगित

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लौटाया आईपैड:
विधानसभा में बजट के दौरान वितरित किए गए आईपैड को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लौटा दिया है। इसके बाद उन्होंने टेबलेट लौटने के तीन वजह बताए हैं. 

पीसीसी चीफ कमलनाथ को नहीं भाया आईपैड, वापस करते हुए बताया लौटने का तीन वजह 

पहला कारण: टेबलेट देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है।

दूसरा कारण: टेबलेट ‘असेंबल्ड इन चाइना’ है

तीसरा कारण: उन्हें इस टेबलेट की आवश्यकता नहीं है।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी अपना आईपैड लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि " दिए गए टैबलेट उन्होंने असेंबल किए गए है जिसने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, ऐसे आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं।

read more: बजट सत्र के चौंथे दिन JEETU PATWARI को लगा झटका, जानिये आखिर क्यों निलंबित हुए कांग्रेस विधायक

उच्च शिक्षा मंत्री ने एप्पल को बताया अपोलो: 
इस मामले पर सरकार के मंत्री बचाव में सामने आ गए हैं। लेकिन उन्होने कहा अपोलो कंपनी की तो पूरे देश में लोकप्रियता और विश्वसनीयता है। और कांग्रेस को तो बैठे बैठे कुछ चाहिए. इस तरह उच्च  शिक्षा मंत्री ने खुद एप्पल को अपोलो बता गए जो  एक टायर बनाने की कंपनी है। अब अगर मंत्रीजी को ये ही नहीं पता कि आईपैड अपोलो के नहीं एप्पल के हैं तो भला वो विरोध किस आधार पर कर रहे हैं। 

read more: रायसीना डायलॉग की मुख्य अतिथि इटली की PM मेलोनी पहुंची दिल्ली


Watch Latest News Video: 

 

 


संबंधित समाचार