होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सड़क मार्गो पर लगे सूखे पेड़ों से हो सकते हैं बड़े हादसे, व्यापारियों ने की वन विभाग से सूखे पेड़ों को कटवाने की मांग 

सड़क मार्गो पर लगे सूखे पेड़ों से हो सकते हैं बड़े हादसे, व्यापारियों ने की वन विभाग से सूखे पेड़ों को कटवाने की मांग 

जशपुर जिले के शहरी क्षेत्रो के सड़क मार्गो पर खड़े सूखे पेड़ों को लेकर शासन प्रशासन की लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। व्यापारियों ने वन विभाग से सूखे पेड़ों को कटवाने की मांग की है।

बता दें, की हाल ही में मुंबई में एक होडिंग्स गिर जाने से 14 लोग असमय काल का ग्रास बन चुके है यदि जिला प्रशासन यहा भी ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। दरअसल जशपुर जिले के पत्थलगांव, कुनकुरी और बगीचा में रिहायसी इलाको में सड़क किनारे दर्जनों इस तरह के सूखे दरख्त देखे जा सकते है। 

जिनके गिरने से राहगीरों को जनहानी हो सकता है, भीड़ भाड़ इलाके में सूखे पेड़ होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । क्योंकि सूखे पेड़ अंदर से खोखले हो चुके हैं, जो मामूली हवा के चलते गिर सकते है। स्थानीय नागरिको ने ऐसे पेड़ को वन विभाग से कटवाने की मांग की है। 

बहरहाल, जब सूखे दरख्त के गिरने के अनेकों मामले सामने आ चुके है एसे में देखना होगा की जिला प्रशासन अब हादसों को न्योता दे रहे इन सूखे दरख्तों को हटाने की कोई पहल करती है या नहीं, वन अधिकारी इन्हें हटाने की बात जरुर कहती नजर आ रही है।


संबंधित समाचार