Dr. Raman Singh Tweet: राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. जिसका आज दूसरा दिन है. इस दौरान राहुल गांधी कठिया या गांव में किसानों से मुलाकात की. किसानों के बीच राहुल गांधी सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.
Dr. Raman Singh Tweet: राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ, रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है कि "जब भी चुनाव नजदीक आता है तो राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आकर बड़े-बड़े वादे करना शुरू कर देते हैं। पिछली बार भी इसी तरह के झूठे वादे करके गए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए, प्रदेशवासी उन वादों का हिसाब मांग रहे हैं।कहां गया शराबबंदी का वादा @RahulGandhi जी?"
जब भी चुनाव नजदीक आता है तो राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आकर बड़े-बड़े वादे करना शुरू कर देते हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 29, 2023
पिछली बार भी इसी तरह के झूठे वादे करके गए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए, प्रदेशवासी उन वादों का हिसाब मांग रहे हैं।
कहां गया शराबबंदी का वादा @RahulGandhi जी? pic.twitter.com/25gvACpYSN
Dr. Raman Singh Tweet: डॉ. रमन सिंह ने इस दौरान दो ट्वीट किया है जिसमें आगे लिखा है कि प्रदेश के युवाओं को छलने में जितनी भागीदारी दाऊ @bhupeshbaghel की है उतनी ही @RahulGandhi की भी है।
10 लाख युवाओं को ₹2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने एक ओर सीजीपीएससी जैसे घोटाले कर युवाओं को रोजगार से वंचित किया तो दूसरी ओर बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के आत्मसम्मान को कुचलने का काम किया। अब राहुल गांधी कुछ भी कर लें लेकिन छत्तीसगढ़ के युवाओं ने ठान लिया है कि #अउ_नइ_सहिबो_बदल_के_रहिबो
प्रदेश के युवाओं को छलने में जितनी भागीदारी दाऊ @bhupeshbaghel की है उतनी ही @RahulGandhi की भी है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 29, 2023
10 लाख युवाओं को ₹2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने एक ओर सीजीपीएससी जैसे घोटाले कर युवाओं को रोजगार से वंचित किया तो दूसरी ओर बेरोजगारी… pic.twitter.com/SNccOFngZb