भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ( International Tiger Day bhopal )भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (kushabhau thakre hall bhopal)में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत ,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण व नागरिक उपस्थित रहे।
कान्हा की कहानियां" का विमोचन
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav )ने वन विभाग के तीन प्रकाशनों क्रमशः "विलेज रीलोकेशन: सतपुड़ा मॉडल", "पेंच टाइगर: बिहेवियर एंड एक्टिविटीज" और "कान्हा की कहानियां" का विमोचन किया।
वन कर्मियों को सम्मानित किया
विमोचन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों एवं वन कर्मियों को सम्मानित किया।
अच्छे जंगल के मंत्री मिल गए हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर कई बातें कही। हमें अच्छे जंगल के मंत्री मिल गए,सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बाघ नाम लेते एक रोमांच आ जाता आनंद आ जाता है।
राजधानी भोपाल दिन में लोग घूमते है रात में बाघ घूमते है। बाकी राज्यों से बाघों की संख्या में हम विशिष्ट हैं। 25 लाख से अधिक पर्यटक हमारे यहां आते हैं बाघों की संख्या में कम समय में हमने दोगुनी रफ्तार पकड़ी है। रामनिवास रावत के लिए बोले हमें अच्छे जंगल के मंत्री मिल गए हैं।
जंगल का राजा शेर थोड़ी ही है वो तो केवल दिखने वाला है। शेर और बाघ में सीएम ने बताया अंतर बोले– शेर खुद शिकार थोड़ी ही करता है वो तो दूसरों से करवाता है।
प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुंच गई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुँच गई है। यह प्रदेश के लिये गर्व की बात है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन गया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कार्य अत्यंत मेहनत और परिश्रम का है। समुदाय के सहयोग के बिना वन्य प्राणियों की सुरक्षा संभव नहीं है। वन विभाग और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिनके कारण मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर जंगलों में बाघों के भविष्य को सुरक्षित करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेने का आहवान किया है।
बाघों के प्रबंधन में लगातार सुधार भी हुए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाघों के संरक्षण के लिये संवेदनशील प्रयासों की आवश्यकता होती है जो वन विभाग के सहयोग से संभव हुई है। हमारे प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों में बेहतर प्रबंधन से जहाँ एक ओर वन्य प्राणियों को संरक्षण मिलता है, वहीं बाघों के प्रबंधन में लगातार सुधार भी हुए हैं।
Dr Mohan Yadav inaugurated program organized on occasion of International Tiger Day at kushabhau thakre hall bhopal