Don Ateeq Ahmed : उमेश पाल मर्डर केस में उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद से उत्तरप्रदेश प्रयागराज लेकर जा रही है जहाँ डॉन अतीक अहमद का काफिला मप्र के शिवपुरी जिले गुजरते हुए उप्र झांसी में पहुँच चुका है।
READ MORE : करंट लगने से 3 मजदूरों की हुई मौत, अन्य घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। यहां सुबह करीब 6.30 बजे अतीक अहमद को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैन से नीचे उतारा गया। इस दौरान अतीक ने मूंछ पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया। लेकिन, जब उससे दोबारा पूछा गया कि जिस तरह की खबरें चल रही है क्या आपको डर लग रहा है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि कहे का डर, मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह बैन की तरफ बढ़ गया। वहीं, अतीक को ले जा रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आप खुद ही देख लीजिए क्या हाल है।
READ MORE : तरबूज के नीचे छिपा रखे थे दो करोड़ का गांजा पुलिस ने किया जब्त देखें वीडियो
पुलिस के काफिले ने अब तक 15 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक करीब 850 किमी का सफर तय कर लिया है। UP पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी। अतीक को प्रयागराज के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा।
Watch Latest News Videos: