dog auction in Mathura : उत्तर प्रदेश के मथुरा में 7 वर्ष तक रेलवे सुरक्षा बल में राजपत्रित अधिकारी के पद पर तैनात रहा डॉन नामक डॉग को नीलम कर दिया गया है। डॉन नमक डॉग मेडिकल अनफिट हो गया था जिसके बाद उसकी नीलामी की गयी है।
नए घर जाने से पहले डॉन उदास नजर आया हैं। वही डॉग को नए घर भेजते समय रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों की भी आँखे नम हुई है । 7 साल का लेब्राडोर प्रजाति का श्वान 'डॉन' तीन महीने का था जब इसे वर्ष 2015 में आरपीएफ में लाया गया था। और इसके एक साल बाद में रेलवे सुरक्षा बल के श्वान दस्ता में शामिल हुआ डॉन ट्रेनिंग के लिए तमिलनाडु गया । तमिलनाडु में छह माह की विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया और उसके बाद श्वान दस्ते में शामिल होकर यह अपराधियों को ट्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने लगा। मथुरा और आगरा के 4 लोग डॉन को लेने के लिए नीलामी में शामिल हुए। 6 हजार से शुरू हुई बोली 10 हजार 550 रुपए तक पहुंची और डॉन मथुरा के गोवर्धन चौराहा निवासी वरुण सक्सेना के परिवार का नया सदस्य बन गया है। डॉन को गले में फूलों की माला पहनाकर आरपीएफ श्वान दस्ता के स्टाफ ने जब उसे विदाई दी तो उनकी भी आंखें नम हो गई। श्वान दस्ता में तैनात दिनेश भारद्वाज ने बताया कि आरपीएफ श्वान दस्ते में अभी तक डॉन और टॉम दो श्वान थे लेकिन डॉन के रिटायर होने के बाद अब केवल टॉम ही रह गया है।
READ MORE : दुर्ग जिले में पंचायत उपचुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होना है मतदान
डॉन की देखभाल और डाइट के लिए प्रतिमाह 10 हजार का खर्चा किया जाता था। जबकि बाकी सुविधाएं एक राजपत्रित अधिकारी के समान मिलती थी। डॉन को कमांड देने वाले हैंडलर ए एस आई राम गोपाल ने बताया कि 'डॉन' की रीढ़ की हड्डी में कुछ दिक्कत हुई जिसके बाद 12 सितम्बर 2022 को उसे मेडिकली अनफिट कर दिया। क्योंकि जंप करने और दौड़ने में उसे परेशानी होती थी। हालांकि डॉन का 31 अगस्त 2025 में उसे सेवानिवृत्त होना था। लेकिन उसकी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए मंगलवार को सेवानिवृत्त करते हुए नीलामी की गई।
latest news Videos यहां देखें: