होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

क्या आपके भी खराब हो जाते हैं Earphones? तो बस अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

क्या आपके भी खराब हो जाते हैं Earphones? तो बस अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

बाजार में कई तरह के इयरफोन्स (Earphones) मौजूद हैं, जो वायर या वायलेस दोनों प्रकार में उपलब्ध होते हैं। इसके साथ ही ये कई तरह के फीचर्स में भी होते हैं। इयरफोन्स (Earphones Tips) को डेलिकेट एक्सेसरी भी कहा जा सकता है। ऐसे पीछे की वजह इनका सबसे ज्याद इस्तेमाल होना और खराब होना माना जाता है। फोन पर बात करने से लेकर वीडियो या फिर सोंग्स सुनने तक के लिए इयरफोन्स (Earphones Use Tips) का यूज होता है। इनका इस्तेमाल जितना ज्यादा करते हैं उतनी ही इसे लेकर लापरवाही भी करते हैं। ऐसे में इसका खराब होना आम बात है, लेकिन अगर इयरफोन्स का ख्याल (Earphones Safety Tips) रखने पर भी ये खराब हो जाएं तो?

दरअसल, इयरफोन्स का आप कैसे और किस तरह से यूज करते हैं ये भी इसके खराब होने पर निर्भर करता है। आज हम आपके लिए इयरफोन्स के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने इयरफोन्स को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं...

इयरफोन्स को कवर में रखें

इयरफोन्स को लंबा चलाने और सुरक्षित रखने के लिए हमेशा इसे कवर में रखें। अगर इयरफोन्स के साथ कवर नहीं है तो आप बाजार से भी अलग से खरीद सकते हैं। महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता भी इयरफोन कवर मिल जाता है। अपने बजट के अनुसार इसे खरीद सकते हैं। कवर से इयरफोन का बचाव किया जा सकता है।

झटके न खींचें इयरफोन्स

इयरफोन्स खराब होने का सबसे बड़ा कारण इसे झटके से खींचना माना जाता है। देखने में भले ही इयरफोन्स मजबूत लगते हैं लेकिन इनकी वायर्स उतनी ही अंदर से नाजुक होती है। अगर आप इयरफोन्स को खींचकर निकालते हैं या फिर इन पर ज्यादा दबाव डालते हैं तो इनके खराब या टूटने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। हमेशा ध्यान रखें कि इयरफोन्स को कभी झटके से न निकालें।

हमेशा ऐसे रखें इयरफोन्स

अगर आपके पास वायर वाले इयरफोन्स हैं तो उसे सही तरह से पैक करके रखा करें। यूं लापरवाही से रखने पर तारे उलझ जाती हैं, जिससे इयरफोन्स खराब हो जाते हैं। मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो वायर इयरफोन्स के लिए आते हैं और उसका यूज कर आप सही तरह से वायर को लपेटकर रख सकते हैं।


संबंधित समाचार