Diwali Celebration Canada: दिवाली के अवसर पर आज कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने दिवाली समारोह को अचानक से रद्द कर दिया है. जो सेलिब्रेशनओटावा के संसद भवन में होने वाला था. दरअसलभारत-कनाडा के बीच इन दिनों राजनयिक तनाव काफी बढ़ चुका है. जिसके चलते कनाडा के विपक्षी नेता ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. वहीं दूसरी ओर इस फैसले के चलते अब कनाडा में रहने वाले इंडियन कम्युनिटी इस फैसले से बेहद नाराज हो गई है.
भेदभाव करने का आरोप:
वहीं इस मामले में दिवाली समाराेह के आयोजक शिव भास्कर और ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा के अध्यक्ष ने अचानक से इस समारोह को कैंसल करने का कोई स्पष्ट वजह नहीं बताया है. जिस वजह से अब कनाडा में रहने वाले इंडियन कम्युनिटी ने कहा कि उनके साथ भेदभाव किए जा रहे है. जिसके बाद पियरे पोलीवरे को लिखे पत्र के इस फैसले की भास्कर ने कड़ी आलोचना की है. जिस पर उन्होंने कहा कि, यह अवसर समारोह दिवाली के त्योहार मनाने का था, जिसका भारतीय-कनाडाई समुदाय के लोगों के लिए इसका विशेष महत्व रहता है.