होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Diwali 2023: आज लक्ष्मी पूजा, जाने लक्ष्मी पूजा की सही विधि और मुहूर्त 

Diwali 2023: आज लक्ष्मी पूजा, जाने लक्ष्मी पूजा की सही विधि और मुहूर्त 

Diwali 2023:  आज देशभर में दीपावली मनाई जा रही है। आज घर-घर में लक्ष्मी जी पधारने वाली हैं। सभी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। दिवाली के दिन इस बार पांच राजयोग मिलकर अद्भुत संयोग बना रहे हैं। इसलिए इस बार की दिवाली बेहद ही खास और लाभदायक मानी जा रही है। 

दिवाली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त:
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 05 बजकर 40 मिनट-शाम 07 बजकर 35 मिनट तक
अवधि: 01 घंटा 53 मिनट 
प्रदोष काल- 05:29 से 08:06 तक
वृषभ काल- 05:40 से 07:35 तक

लक्ष्मी पूजन विधि:
दिवाली के दिन संध्या या रात्रि पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ज्यादातर लोग इसी समय दिवाली पर पूजा करते हैं। इसलिए संध्या के समय स्नान आदि से निर्वित्त होकर पूजा स्थान को साफ करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। अब एक लकड़ी की चौकी स्थापित करें और उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं। अब मुट्ठी भर चावल या अनाज के ऊपर कलश स्थापित करें। 

कलश में पवित्र जल, फूल, एक सुपारी, अक्षत, इलायची और चांदी का सिक्का डालें। अब कलेश के मुख को पांच आम के पत्तों से ढक दें। इसके बाद माता लक्ष्मी और गणेश जी की नई मूर्ति स्थापित करें। प्रभु का जलाभिषेक करें फिर गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद दोबारा पवित्र जल से जलाभिषेक करें। साफ कपड़े से मूर्ति को पोछकर चौकी पर स्थापित कर दें। 


संबंधित समाचार