INDIA : हिन्दू मान्यताओ के अनुसार KARTIK मास की कृष्णा चतुर्दसी को नरक चतुर्दसी कहते हैं। इसके अलावा इस चतुर्दसी को काली चौदस, रूप चौदस के नाम से भी जानते हैं।DIWALI के एक दिन पहले आने वाला इस त्यौहार को छोटी DIWALI के नाम से भी जाना जाता हैं।
यह भी पढ़ें : साउथ सुपर स्टार प्रभास आज मना रहे अपना 42वां जन्मदिन, जन्मदिन के अवसर पर फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर किया रिलीज
देशभर में DIWALI त्यौहार की धूम मची हैं। लोगो ने कल 22 OCTOBER को धनतेरस मनाया है। और आज नरक चतुर्दसी का त्यौहार मनाने वाले हैं। पौराणिक मान्यताओ के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्णा ने अत्याचारी असुर नरकासुर का वध किया था। नरकासुर को भौमासुर भी कहा जाता हैं भौमासुर नमक असुर ने पृथ्वी के कई राजाओ और आमजनों की सुन्दर कन्याओ का हरण करके उन्हें अपने यहाँ बंदीगृह में डाला था।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर मध्य प्रदेश में हो सकती है कही-कही पर हल्की बारिश
भगवान श्री कृष्ण ने उन सभी कन्याओ को बंदीगृह से मुक्त कराया था।इस उब्लाब्धि के नाम से दियो की बरात सजाई गयी थी जिसके कारन आज के दिन को नरक चौदस के रूप में मनाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती हैं। आज देश भर में नरक चतुर्दसी का त्यौहार बड़े धूम से मनाने वाले हैं।लोगो ने त्यौहार की तैयारिया पूरी कर ली है बाजारों में भीड़ लगी हुई हैं रंगोली, फटाको की दुकाने सजी हुई हैं। लोग आज के दिन शाम को अपने घरो में दिया जलाकर छोटी दिवाली के रूप में दीपोत्सव का त्यौहार मानते हैं
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल पहुंचे राजधानी के सबसे पुराने बाजार, कुम्हारों से ख़रीदे मिट्टी के दीये