होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जिला विपणन कार्यालय ने 15 राईस मिल संचालकों को भेजा नोटिस, पांच दिनों के भीतर मांगा जवाब

जिला विपणन कार्यालय ने 15 राईस मिल संचालकों को भेजा नोटिस, पांच दिनों के भीतर मांगा जवाब

रायगढ़। जिले की 15 राईस मिल संचालकों को जिला विपणन कार्यालय से नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है। यह नोटिस चावल की स्टेक का काम समय पर पूर्ण नहीं करने और लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की गई है। जिला विपणन कार्यालय द्वारा राईस मिलर्स को पांच दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने की बात कही गई है।  

इन मिलर्स को भेजा नोटिस 

जिन राईस मिलर्स को नोटिस दिया गया है उनमें ए वन राइस इंस्ट्रीज, जीटी राइस मिल, जेके राइस मिल, गोपी ट्रेडर्स, जय मा दुर्गा इंस्ट्रीज, कृष्णा राइस मिल, श्री तिरूपति राइस मिल, मां दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट, महालक्ष्मी राइस मिल, एमएस बैघनाथ फूड, एमएस सूरज एग्रो, श्री मंगला ग्रीन, श्री श्याम एग्रो, श्री राधा कृष्ण एग्रो, श्री राधेकृष्ण राइस मिल, शुभम राइस मिल शामिल हैं।  

समय पर चावल के स्टेक FCI पर नहीं पहुंचाने के बाद यह एक्शन लिया गया है।  जिला विपणन अधिकारी शैला नेताम ने बताया कि शासन के नियमानुसार एफसीआई में चावल जमा करने के लिए प्रत्येक मिलर्स को 15 दिवस का समय और दिया जाता है। यदि 15 दिवस बाद भी चावल एफसीआई में जमा नहीं किया जाता तो उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। 


संबंधित समाचार