भोपाल। मध्यप्रदेश के राजनितिक गलियारों में आए दिन किसी-न-किसी मुद्दें पर सियासी तंज की सुगबुगाहट होते रहती है। कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस रोजाना दोनों एक दूसरे के साथ सियासी दाब पेच का खेल खेलते रहती है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुटकी ली है।
इस वीडियो में लगते तो अपने “अति विद्वान प्रथम सेवक” हैं। “फेंकने” को यदि Olympic में शामिल कर लें तो हमारे प्रथम सेवक को लगातार Gold Medal मिलता। इन्हें कोई नहीं हरा सकता, हालाँकि अपने “मामा” भी कम नहीं हैं फेंकने में। Gold नहीं तो Silver तो ले ही आते।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 11, 2024
इस पर @narendramodi जी… https://t.co/u8sfhCvDFR
सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, 'इस वीडियो में लगते तो अपने “अति विद्वान प्रथम सेवक” हैं। “फेंकने” को यदि Olympic में शामिल कर लें तो हमारे प्रथम सेवक को लगातार Gold Medal मिलता। इन्हें कोई नहीं हरा सकता। हालांकि अपने “मामा” भी कम नहीं हैं फेंकने में। गोल्ड मैडल ना सही सिल्वर तो ले ही आते।'
आपको बता दें कि इस समय पेरिस ओलंपिक 2024 चल रहा है। जिसमे भारत को अब तक सिर्फ 6 मेडल मिले है। इनमे पांच कांस्य और 1 सिल्वर है जो नीरज चोपड़ा ने जीता है।