Digvijay singh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने होते हैं. इस बार Digvijay singh पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर विवादित बयान दिया है जिसका समर्थन खुद उनके पार्टी वाले भी नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद अपने बयान पर सफाई देते हुए 24 जनवरी को एक बार फिर इस मामले में कुछ सवाल उठाए हैं.
दिग्विजय सिंह का सवाल:
*Digvijay singh ने कहा कि सरकार इस बात का जवाब दें कि पुलवामा में 40 CRPF के जवानों की जान कैसे गई?
* आतंकवादी 300 किलो RDX कहां से ला सकता था?
* CRPF जवानों को एयरलिफ्ट करने के अनुरोध को क्यों ठुकराया गया?
दिग्विजय सिंह का सफाई:
जिसपर Digvijay singh ने सफाई दी है कि एक पूर्व सैन्य अधिकारी प्रवीण डावर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, "मैंने अपनी सशस्त्र सेना को सर्वोच्च सम्मान दिया है. मेरी दो बहनों की शादी नेवल ऑफिसर्स से हुई.मैं प्रवीण डावर से सहमत हूं". रक्षा अधिकारीयों का कुछ सवाल पूछने का सवाल ही पैदा नहीं होता मेरा सवाल तो मोदी सरकार से है.
दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं राहुल गांधी:
Digvijay singh के इस बयान से बीजेपी के तरफ से पलटवार तो किया गया साथ ही गैरजिम्मेदाराना बयान करार भी दिया. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान का असमर्थन किया.
जो #DigvijaySingh जी ने कहा है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।
— Netta D'Souza (@dnetta) January 24, 2023
आर्मी पर हमारा पूरा विश्वास है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।
यह दिग्विजय सिंह जी का व्यक्तिगत मत है। यह कांग्रेस का मत नहीं है। :@RahulGandhi जी#BharatJodoYatra
pic.twitter.com/foneEWahMR
READ MORE: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, राहुल गांधी का हाथ थामें आईं नजर
Latest News Videos देखें: