होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

डायरिया का कहर: 164 मरीज डायरिया से संक्रमित, दो लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की खुली पोल, स्कूल को बनाया अस्पताल...

डायरिया का कहर: 164 मरीज डायरिया से संक्रमित, दो लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की खुली पोल, स्कूल को बनाया अस्पताल...

कवर्धा : बीते सप्ताहभर से सहसपुर लोहारा विकास खंड के कोयलारी में डायरिया ने भीषण रूप ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में यहां 164 मरीज डायरिया से संक्रमित हुए हैं। वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सहसपुर लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गई है। बताया जा रहा है कि जिस शासकीय हाई स्कूल को अस्थाई तौर पर अस्पताल बनाया गया है वहां अव्यवस्था का आलम यह है कि मरीजों के लिए ना पानी की व्यवस्था है और ना ही बेड की व्यवस्था है। स्कूल बेंच पर मरीजों को लेटा कर ईलाज किया जा रहा है। 

गांव में उल्टी-दस्त के प्रकरण 6 मई से है। इसकी सूचना सहसपुर लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हुई। बीएमओ ने तत्काल सीएमएचओ को पत्र प्रेषित कर स्थिति से अवगत कराया। 6 मई को टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम कोयलारी में बिसाहिन बाई पति अमीलाल साहू (55) की उल्टी-दस्त के कारण मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होते ही उपस्वास्थ्य केन्द्र कोयलारी की कॉबेक्ट टीम द्वारा उस मोहल्ले व ग्राम के अन्य मोहल्लों का घर-घर जाकर उल्टी-दस्त मरीजों की जानकारी लिया गया। अलग-अलग मोहल्लों से 5 लोगों में दस्त की जानकारी मिली। मरीजों का तत्काल उपचार किया गया। बीएमओ डॉ.संजय खरसन के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कॉबेक्ट टीम व उप स्वास्थ्य केन्द्र कॉबेक्ट टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम कोयलारी का भ्रमण किया गया। मृतक से परिजनों से जानकारी प्राप्त हुई कि बिसाहिन बाई कई वर्षों पूर्व से लकवा ग्रस्त मरीज थी निरंतर अस्वस्थ रहती थी। सुबह परिजनों द्वारा उठाने का प्रयास किया गया तो वह बेहोशी हालत में मिली। परिजनों द्वारा तत्काल खुसकू राम चिकित्सालय सिंघनपुरी जंगल लाया गया तब तक बिसाहिन बाई की मौत हो चुकी थीं।
 

 


संबंधित समाचार