होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

chhatarpur news बागेश्वर महाराज ने मुस्लिम ई रिक्शा चालक को लिया आड़े हाथों, बीच रास्ते रिक्सा करवाया बंद, जानें पूरा मामला

chhatarpur news बागेश्वर महाराज ने मुस्लिम ई रिक्शा चालक को लिया आड़े हाथों, बीच रास्ते रिक्सा करवाया बंद, जानें पूरा मामला

छतरपुर: मध्य प्रदेश के मशहूर कथावाचक बागेश्वर महाराज यानि की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यातायात नियमो को लेकर महाअभियान शुरू किया है। ताकि छत्तरपुर में बढ़ रहे सड़क हादसे पर लगाम लगा सके। इसी कड़ी में आज बिना लाइसेंस के ई रिक्शा चलते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक मुस्लिम युवक को पकड़ा साथ ही बिना लाइसेंस रिक्शा चलाने की वजह पूछते हुए पहले उससे जुर्माना भरवाया। इसके बाद चालक का रिक्शा चलवाना बंद करवाया।  जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

यातायात नियमो को लेकर महाअभियान शुरू 

दरअसल, बागेश्वर धाम में आए दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में बढ़ रहे सड़क हादसे को देखते हुए  ट्रैफिक पुलिस एवं बागेश्वर धाम के द्वारा सामूहिक यातायात नियमो को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना लाइसेंस ई रिक्शा चलते एक युवक को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पकड़ किया और उससे पहले नाम पूछा इसके बाद  लाइसेंस पूछा चालक के पास लाइसेंस नहीं होने पर बागेश्वर बाबा ट्रैफिक पुलिस से बोलकर पहले चलन कटवाया इसके बाद रिक्शा बंद करवाया। 

चालक रहीश खान को धीरेन्द्र शास्त्री  ने दी समझाइश

इस दौरान चालक रहीश खान को समझाइश देते हुए धीरेन्द्र शास्त्री बोले तुम्हारा नाम रहीश खान है।  इसलिए तुम्हारी जिम्मेदारी और अधिक बनती है अभी तुम्हारा चालान कटेगा और रिक्सा चलाना अभी बंद करो, पहले लाइसेंस बनवाओ और उसके बाद रिक्सा चलाना, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल नहीं चलना है क्योंकि आपके हाथों में सारी सवारियों की जिम्मेदारी है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझे और यातायात नियमों का पालन करे। 


संबंधित समाचार