Delhi: राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज 19 फरवरी को CBI के सामने पेश नहीं होंगे. सिसोदिया इसकी वजह बताते हुए कहा कि बजट की तैयारी चल रही है तैयारी में व्यस्त हूं. उन्होंने CBI से समय मांगते हुए कहा थोडा समय देन जांच में सहयोग अवश्य करूंगा.
READ MORE: दिल्ली के डिप्टी सीएम ने CBI से एक हफ्ते का माँगा समय, कहा बजट की तैयारियों में है व्यस्त
फरवरी तक बजट में व्यस्त:
आबकारी नीति मामले में CBI द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि " मुझे आज CBI द्वारा पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय देन. बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।
I will visit the CBI office by the end of February, whenever they (CBI) will call me. Being the Finance Minister of Delhi, preparing the budget is very important, so I have requested to shift the date. I have always cooperated with these agencies: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/YBv5RFOBeb
— ANI (@ANI) February 19, 2023
Latest News Video यहाँ देखें: