Department of Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो अभी सीबीआई रिमांड में हैं ने कल 28 फ़रवरी को अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद उनके 18 विभाग की ज़िम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिया गया. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल था जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. 18 विभागों में 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फैसला किया गया.
read more: इंटरनेट शटडाउन करने के मामले में भारत पांच साल बाद भी सबसे आगे, देश में 84 बार हुआ बैन
इस विभाग की ज़िम्मेदारी इन्हें मिली:
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में 18 विभाग थे. जिनमें से 8 विभाग कैलाश गहलोत को मिले हैं उनमें लोक निर्माण विभाग, वित्त, पावर ए, योजना, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, गृह, यूडी, और पानी विभाग देने का फैसला किया गया है.
10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फैसला किया गया है जिनमें भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, शिक्षा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, रोजगार, श्रम, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज शामिल है.
अब जानते हैं कैलाश गहलोत और राजकुमार के बारे में:
कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल के सदस्य और इस समय दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं. ये एक वकील भी हैं. वहीं बात करें राजकुमार आनंद का तो वो पटेलनगर से आम आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
READ MORE : मध्य प्रदेश में अफसर बेटे ने खेतों में जाकर किया माँ से दिल छु लेने वाला संवाद, पहली बार वर्दी में आया बेटा
Watch Latest News Video: