सोमा शर्मा//राजिम। प्रदेश के प्रयागराज राजिम में होने वाले कल्प कुंभ में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसी बीच नदी में विगत 20 वर्षो से दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में आज इन व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
12 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा कुंभ कल्प :
जिला प्रशासन द्वारा राजिम में 12 फरवरी से प्रारंभ होने वाले कुंभ कल्प मेले में इस बार बड़ा परिवर्तन किया गया है। प्रशासन द्वारा नदी और राजीव लोचन,कुलेश्वर मंदिर से लगभग 1 किमी की दूरी पर मेला मैदान को स्थानांतरित कर दिया गया है। मेले के प्रारंभ से ही नदी में लगने वाले वाले दुकान जिनमे स्थानीय सहित दूसरे राज्यों के भी दुकानदार शामिल हैं अपनी दुकान सजाते आ रहे हैं।
2000 से भी अधिक व्यपारियों ने दूकान लगाने से किया मना:
लेकिन इस वर्ष प्रशासन ने गाइडलाइन का हवाला देकर नदी में दुकान लगाने से मना कर दिया है। नदी में लगभग 2000 से भी अधिक व्यापारी राजिम कुंभ कल्प मेले में अपनी दुकान लगाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा नए मेला मैदान में मात्र 600 दुकानों की व्यवस्था ही की गई है। दुकान लगाने की जगह की मांग को लेकर बड़ी संख्या में आज व्यापारियों द्वारा तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में लगभग 1 हजार से भी अधिक व्यापारी शामिल थे।