DELHI: दिल्ली MCD election से पहले AAP(आम आदमी पार्टी ) को बड़ा झटका लगा है. टिकट के लिए घूस लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Delhi Anti-Corruption Branch) की टीम ने आप MLA के PA सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Delhi's Anti-Corruption Branch arrested 3 people including brother-in-law of AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi in cash-for-ticket case. AAP worker Shobha Khari, wife of Gopal Khari had demanded a ticket, allegedly MLA Tripathi demanded Rs 90 lakh in exchange for it: ACB officials
— ANI (@ANI) November 16, 2022
दरअसल, Delhi Anti-Corruption Branch ने मॉडल टाउन से Aam Aadmi Party के MLA अखिलेश पति त्रिपाठी के PA जो कि उनके साले भी हैं के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Read More: कैंसर की नकली दवाएं बनाने वाले सात लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:
आप विधायक Akhilesh Pati Tripathi के PA ने गोपाल खारी नामक व्यक्ति से 90 लाख रुपये लेकर दिल्ली नगर निगम चुनाव २०२२ के लिए Kamla Nagar वार्ड से टिकट देने का विश्वास दिलाया था, जिसकी शिकायत गोपाल खारी जोकि आप पार्टी का कार्यकर्ता है ने सोमवार शाम ACB को दर्ज कराई, फिर ACB ने आप पार्टी के PA शिव शंकर पांडे, ओम सिंह और सहयोगी प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।
The complainant (Gopal Khari) said that he paid Rs 35 lakh to Akhileshpati Tripathi and Rs 20 lakh to Wazirpur MLA Rajesh Gupta as bribe: ACB officials
— ANI (@ANI) November 16, 2022