Delhi MCD Election 2022: दिल्ली वासियों ने नगर निगम में भाजपा के 15 साल के शासन का सफाया करते हुए आम आदमी पार्टी की झाड़ू पर भरोसा किया है. बुधवार को आए नतीजों में आप ने 250 में से 134 के साथ जीत दर्ज की. वहीं तीन बार से जीत रही भाजपा को 104 सीटों से संतोष करना पड़ा. चुनाव में सबसे अधिक योगदान देने वाले कांग्रेस 30 से सिमटकर 9 सीटों पर आ गई.
एग्जिट पोल में भारी नुकसान के अनुमान के बावजूद भाजपा ने कड़ी टक्कर दी और दिनभर चली मतगणना में कई मौकों पर आप से आगे निकलती दिखाई दी हालांकि अंतिम नतीजों में 104 वार्डों में ही उसकी सीट सुनिश्चित हो सकी .
किसे कितनी मत:
अगर हम बात करें 2017 और 2022 के मतों की तो फीसदी में आप पार्टी साल 2017 में 26.23 फीसदी और 2022 में 42.5 फीसदी वोटों से तरक्की की.
वहीं अगर बात करें बीजेपी कि तो 2017 में bjp 36.08 फीसदी से 2022 में 39.09 फीसदी मत मिले हैं
और अगर congress के तरक्की कि बात करें तो 2017 में congress 21.09 और 2022 में 11.68 पर आ गिरी.
READ MORE: हिमाचल प्रदेश में कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस को बहुमत, 68 सीटों पर हो रही मतगणना