होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Delhi Hit And Run Case:  राजधानी दिल्ली में हुई हिट एंड रन केस की घटना,  2 भाइयों  को टक्कर मार भागे आरोपी

Delhi Hit And Run Case:  राजधानी दिल्ली में हुई हिट एंड रन केस की घटना,  2 भाइयों  को टक्कर मार भागे आरोपी

Delhi Hit And Run Case:  देश की राजधानी दिल्ली में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दिल्ली के पोश इलाके केजी मार्ग- टॉलस्टाय मार्ग की रेड लाइट पर कार ने बाइक पर सवार 2 भाइयों  को टक्कर मार दी, बाइक सवार एक लड़का बाइक से दूर उछल के गिरा जबकि दूसरा लड़का कार के छत पर गिर परा, लेकिन कार चालक ने रोकने के बजाय तेजी से भगाने लगा.

read more : राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश


चश्मदीदने बनाया पूरे घटने का वीडियो:
चश्मदीद मोहम्मद बिलाल ने अपनी स्कूटी से उनका पीछा कर उनकी वीडियो बनाई और मोहम्मद बिलाल ने हॉर्न बजाकर चिल्लाते रहे, लेकिन आरोपी ने कार को नहीं रोका. करीब 3 किलोमीटर के बाद आरोपी ने छत पर पड़ें लड़के को दिल्ली गेट के सामने फेंक दिया और भाग गया. स्कूटी में सवार लड़के का नाम दीपांशु वर्मा बताया जा रहा है 30 साल के दीपांशु की मौत हो गई और उनके बुआ के लड़के मुकुल (20साल) गंभीर रूप से घायल है.

read more :जिया खान केस में सूरज पंचोली के बरी होने के बाद ज़रीना वहाब का प्रतिक्रिया आया सामने

 


संबंधित समाचार