होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रदेश में डीएलएड और बीएड की आज प्रवेश परीक्षा, 6 लाख परीक्षार्थियों ने भरे आवेदन

प्रदेश में डीएलएड और बीएड की आज प्रवेश परीक्षा, 6 लाख परीक्षार्थियों ने भरे आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज डीएलएड और बीएड की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को लेकर इस दौरान लगभग 6 लाख आवेदन भरे गए हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 32 जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया हैं। इन केंद्रों में अभी दो पालियों के परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बीएड की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.15 तक होगी, और डीएलएड की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.15 तक आयोजित की जाएगी ये परीक्षा व्यापम के आयोजित की जाएगी। 

कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था :

इसके साथ इस परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। वहीं इस परीक्षा के दौरान किसी अनुचित गतिविधियों को रोकने को लेकर केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी के फोटो आईडी और उसके प्रवेश पत्र की पूरी तरह से जांच की जाएगी। प्रत्येक परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी और उसके प्रवेश पत्र और फोटो आईडी की जांच की जाएगी।परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए केंद्राध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में भी प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजन की गई हैं। आपको बतादें कि इस परीक्षा में लगभग 67 हजार 119 परीक्षार्थी शामिल  होंगे और 190 परीक्षा केंद्रों में इसकी परीक्षा होगी। 

  
 
 
 


संबंधित समाचार