रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब कांग्रेस कल "जन घोषणा पत्र" के नाम से घोषणा पत्र जारी करेगी। कांग्रेस 5 फरवरी को कल सुबह 11 बजे राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज घोषणा पत्र जारी करेंगे। और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। दरअसल कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी करने का फैसला लिया था, लेकिन अप्रिय कारणों के चलते ये घोषणा पत्र आज नहीं आएंगा। जिसके चलते इसके अब कल जारी किया जाएगा।
जनता के हित में किया तैयार :
कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में कई अलग- अलग पहलुओं का ध्यान रखा गया है। जनता के हित में देखते हुए अलग- अलग बिंदुओं पर घोषणा पत्र तैयार किया है। जिस प्रकार से बीजेपी ने जनता को लुभाने घोषणा पत्र जारी किया है। इसी तरह कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी की है। सत्यनारायण शर्मा ने घोषणा पत्र तैयार कर पीसीसी चीफ बैज को सौंप दिया है।
सभी जिलों में एक साथ होगा जारी :
PCC मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 11 बजे एक साथ घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस घोषणा पत्र के माध्यम से अपनी योजनाओं और प्राथमिकताओं को सामने रखेगी। इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी चीफ बैज के द्वारा घोषणा पत्र का विमोचन किया जाएगा।
वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद :
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ये 'जन घोषणा पत्र' स्थानीय निकायों में सामाजिक कल्याण, नागरिक सुविधाओं और बेहतर सेवाओं के लिए किए जाने वाले वादों को प्रस्तुत करेगा। वहीं विकास की दिशा तय करने के लिए यह घोषणा पत्र नगरीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस घोषणा पत्र को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया जाएगा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित वरिष्ठ नेता यहां पर मौजूद रहेंगे।