मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए ब्लास्ट से पूरा शहर दहल चुका है। मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। पुलिस ने 12 घण्टे के रेस्क्यू के बाद एक और महिला के शव को मलबे के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब मृतकों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो गई है। वही 5 घायलों का इलाज अब भी जारी है। वही रेस्क्यू दल मलबे में फंसी एक और महिला को निकालने का लगातार प्रयास कर रही है।
धमाके में कुल 3 मकान हुए क्षतिग्रस्त
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी टंच रोड की है। जहां सोमवार देर रात 12 बजे एक घर में ब्लास्ट होने की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि यह ब्लास्ट इतना बड़ा था कि आस पास के 3 मकान चपेट में आने की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमे दबने की वजह से अब भी कई लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है।
ब्लास्ट राकेश राठौर नाम के व्यक्ति के घर हुआ
सूत्रों के अनुसार यह ब्लास्ट घर में रखे अवैध पटाखों की वजह से हुआ होगा। जिसकी वजह से अभी तक हादसे में 3 महिलाओ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह राकेश राठौर नाम के व्यक्ति का है। घटना के वक्त उसकी पत्नी विद्या राठौर (उम्र 55 वर्ष) मकान में अंदर फंसी रह गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। साथ ही पूजा राठौर (उम्र 23 वर्ष) पति सूरज राठौर की भी इस घटना में मृत्यु हो गई है। ब्लास्ट के चलते पास के ही रहने वाले आकाश राठौर के दो मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इधर, पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।